Tuesday, April 3, 2012

भोपाल में पारा 40.4 डिग्री

     

मौसम केंद्र के मुताबिक, सोमवार का अधिकतम तापमान सामान्य से 4 डिग्री ज्यादा रहा। साथ ही न्यूनतम तापमान भी सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा रहते हुए 23.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। मौसम केंद्र का कहना है कि अभी दक्षिण-पश्चिमी मध्यप्रदेश के आसमान पर चक्रवाती हवाओं का घेरा बना हुआ है। साथ ही यहां हल्के बादल भी छाए हुए हैं। इसी वजह से तापमान बढ़ गया है।


भोपाल। राजधानी में गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। सोमवार इस मौसम का सबसे गर्म दिन रहा और अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियम दर्ज किया गया। हालांकि, मौसम विभाग के अनुसार तापमान में फिलहाल और ज्यादा बढ़ोतरी होने की उम्मीद कम है और तेज गर्मी अगले 10-15 दिनों के बाद ही पड़नी शुरू होगी। पिछले साल 17 अप्रैल को पारा 40 डिग्री के पास पहुंचा था, लेकिन इस बार तापमान ने अभी से यह लेवल छू लिया है।