Saturday, May 26, 2012

बीएसएनएल ने लॉन्च किया सस्ता टेबलेट


भोपाल।बीएसएनएल ने शुक्रवार को मप्र में 3747 रुपए का पेंटा टेबलेट लॉंन्च किया। इस टेबलेट में वे सभी खूबियां हैं, जो एक सामान्य टेबलेट में होती हैं। टेबलेट की बिक्री के लिए शहर में बीस स्थानों पर आउटलेट खोले जाएंगे। फिलहाल कंपनी ने दो मॉडल लॉंन्च किए हैं। इसमें से एक की कीमत 3747 रुपए और दूसरे की 6751 रुपए है। इसमें बीएसएनएल के 2 जी डाटा प्लान की कीमत भी शामिल है। अगले चरण में कंपनी 14,250 रुपए तक की कीमत का टेबलेट भी लॉंन्च करने जा रही है।
महाराष्ट्र, गुजरात के बाद मप्र : बीएसएनएल के मुख्य महाप्रबंधक एनके यादव और टेबलेट निर्माता कंपनी पीटीपीएल के सीओओ सजीव खेरा ने शुक्रवार को टेबलेट लॉंन्च किया। यादव ने बताया कि कंपनी ने अब तक कर्नाटक और गुजरात में इसकी लॉंचिंग की है। खेरा ने दावा किया कि वे एक साल में प्रदेश में 50 हजार से अधिक टेबलेट की बिक्री करेंगे।
यह है विशेषता
3747 रुपए की कीमत वाला टेबलेट एंड्राइड 2.3 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। सात इंच के इस टेबलेट में 1 गीगा हट्र्ज का प्रोसेसर लगा हुआ है और 32 जीबी का एक्सटर्नल मेमोरी कार्ड लगाया जा सकता है। 6751 रुपए वाला टेबलेट एंड्राइड 4 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। 1 गीगा हट्र्ज के प्रोसेसर और 1 जीबी के रैम के साथ 8 जीबी की इंटरनल मेमोरी और 32 जीबी का माइक्रो एसडी कार्ड उपयोग किया जा सकता है। इसमें फ्रंट कैमरा लगा हुआ है, जिससे वीडियो कांफ्रेंसिंग भी की जा सकती है।