Tuesday, November 15, 2011

यह है भोपाल के आस पास के जंगलों में घूमता हुआ बाघ
जिसे पकडकर वन विभाग किसी और घने  जंगल में शिफ्ट करना चाहता है
कलियासोत-केरवा डेम क्षेत्र में सक्रिय बाघ के स्वभाव और उसके मूवमेंट की जानकारी लेने के लिए सोमवार को वर्ल्ड वाइल्ड लाइफ फेडरेशन (डब्ल्यू-डब्ल्यू एफ) की टीम ने केरवा के जंगल का दौरा किया। टीम के सदस्यों का कहना है कि बाघ अपने नेचुरल हैबिटेट में है, उसकी शिफ्टिंग को लेकर सरकार जल्दबाजी न करे। सदस्यों ने कहा कि बाघ के रहने के लिए केरवा का जंगल प्रदेश का सबसे अच्छा क्षेत्र है, इसे संरक्षित किया जाना चाहिए।


No comments:

Post a Comment