Tuesday, October 9, 2012

Kaisi ye Sarkar ke Janta Ban gayi Mango Yaar


dSlh ;s ljdkj] dh turk cu x;ha eSaxks ;kj
ns’k cuk cukuk]  ekSt eukrs fj’rsnkj
ekSt eukrs fj’rsnkj fd turk djrh gkgkdkj
dSlh ;s ljdkj dh turk cu x;ha eSaxks ;kjA

pqYgk pkSdk can gks x;k] [kM+h jg x;ha dkj]
ftlus Hkh vkokt mBkbZ] fiVk oks ckjackj
dSlh ;s ljdkj dh turk cu x;ha eSaxks ;kjA

?kkV &?kkV gks jgs ?kksVkys] turk >sys “z"Vkpkj
 Ckkiw dh QksVks lax jg x;k ns’k dk f’k"Vkpkj 
dSlh ;s ljdkj dh turk cu x;ha eSaxks ;kjA
Mse cuk;sa dkxt ij gh] iSlk dka[k nck;sa]
Tkurk ikuh ikuh rjls] usrk lqjk ugk;sa]
Uksrk lqjk ugk;sa] eLrh esa jgrs ukrsnkj
dSlh ;s ljdkj dh turk cu x;ha eSaxks ;kjA

pj[kk dkrk vius ykus] vc ,Q Mh vkbZ ys vk;saA
cgqr lky vktkn jg fy;s] vc fQj ls ik’k cuk;sa]
nq’eu vc D;k ekjs tc mldks nksLr cuk ?kj yk;s]
vius ns’k ds usrk gh tc ns’k dh okV yxk;saA
ns’k dh okV yxk;sa fd ge lc gS ykpkj
dSlh ;s ljdkj] dh turk cu x;ha eSaxks ;kjA
¼fou; ’kkD;k½

Friday, October 5, 2012

ज़िक Z-930 साढ़े पांच हजार का टैबलेट

ज़िक ग्लोबल ने एक कम दाम वाला टैबलेट बाज़ार में उतारा है। यह नया टैबलेट एंड्रॉयड 4.1 जैलीबीन ऑपरेटिंग सिस्टम से अपग्रेड किया जा सकेगा। Z-930 नाम का यह नया टैबलेट 5500 रुपए का है। यह टैबलेट गुरुवार को लॉन्‍च किया गया। एक अक्‍टूबर को बीएसएनएल ने भी चार से 11 हजार रुपये की रेंज में तीन टैबलेट लॉन्‍च  किया था।

यह टैबलेट एंड्रॉयड 4.0 आईसक्रीम सैंडविच ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
इस नए टैबलेट की स्क्रीन 7 इंच की है। जो 5 पॉइंट मल्टी टच स्क्रीन के साथ है। यह टैब्लेट 1.2 GHz Cortex-A8 प्रोसेसर पर काम करेगा। 
ज़िंक ने इस टैबलेट में मेल-400 ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट भी दी है। इस टैबलेट की रैम 512 MB की है जबकि इसकी इंटरनल मेमोरी 4 जीबी की है। जो कार्ड के सहारे 32 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है। टैबलेट का फ्रंट कैमरा 0.3 मेगापिक्सल का है। कॉलिंग के लिए इस टैब में कोई सिम स्लॉट नहीं दिया गया है। लेकिन कनेक्टिविटी के लिए 3जी और यूएसबी डोंगल जैसी सुविधाएं हैं।

साढ़े पांच हजार का एक और टैबलेट आया
यह टैबलेट formats avi, mp4, vob, mpeg4, flv, 3gp, h.264, h.263, DivX, Xvid, wmv and mkv जैसे वीडियो फार्मेट और mp3, flac, wav, wma, aac, ac3 ऑडियो फार्मेट को सपोर्ट करता है। हर नए टैब के साथ आपको 248 रुपए का एक बिग फ्लिक्स पास भी मिलेगा।

Monday, October 1, 2012

बीएसएनएल टैबलेट लॉफ्टी टीजेड 100 लॉफ्टी टीजेड 200 लॉफ्टी टीजेड 300

 भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने सोमवार को 3999 रुपये से लेकर 10990रुपये की रेंज में तीन टैबलेट लॉन्च किए हैं। इन टैबलेट को टेराकॉम नाम की एक भारतीय कंपनी ने बनाया है। टैबलेट्स में एंड्रॉएड आईसीएस के साथ-साथ डेटा की सुविधा भी बीएसएनएल की तरफ से दी गई है। बीएसएनएल के मुताबिक इन तीनों टैबलेट खरीदने वाले और 2 जी या 3 जी का कनेक्शन लेने वाले ग्राहकों को 2 जीबी डेटा 60 दिनों के लिए मुफ्त दी जाएगी।  तीनों टैबलेट के नाम लॉफ्टी टीजेड 100, लॉफ्टी टीजेड 200 और लॉफ्टी टीजेड 300 हैं।

लॉफ्टी टीजेड 100


तीनों में यह टैबलेट सबसे महंगा है। इसकी कीमत 10, 990 रुपये है। इसमें 7 इंच की स्क्रीन है, जिसका रिजॉल्यूशन 1024x600 है। इसमें 1 गीगा हर्ट्ज का कॉरटेक्स ए9 प्रोसेसर, एंड्राएड आईसीएस ऑपरेटिंग सिस्टम, 3 मेगापिक्सल रियर कैमरा, वॉयस चैट्स के लिए 0.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा,स 512 एमबी रैम, 4 जीबी इंटरनल स्टोरेज, 32 जीबी एक्सपैंडेबल स्टोरेज स्लॉट और 4200 एमएएच बैटरी की सुविधा है। इसके अलावा टैबलेट में जीपीएस, ब्लूटूथ, वाईफाई और वाईफाई हॉटस्पॉट जैसी सहूलियतें भी हैं। इसमें एचडीएमआई और यूएसबी पोर्ट्स भी हैं। 


लॉफ्टी टीजेड 200 

लॉफ्टी टीजेड 200 की कीमत 6,499 रुपये है। इसमें 1.2 गीगा हर्ट्ज आर्म कॉरटेक्स ए 9 आर्किटेक्चर बेस प्रोसेसर है। इसमें 512 एमबी की रैम मेमरी और 2 जीबी की इंटरनल स्टोरेज है। इसमें पीछे कैमरे की सुविधा नहीं है लेकिन इसका फ्रंट कैमरा 0.3 मेगापिक्सल का है, जिसके जरिए वीडियो कॉलिंग की जा सकती है। 3 जी कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी पोर्ट भी है। 

लॉफ्टी टीजेड 300

इसकी कीमत 3,999 रुपये है। इस टैबलेट में 1.2 गीगा हर्ट्ज आर्म कॉरटेक्स ए 9 प्रोसेसर है जिसमें 512 एमबी का रैम और 4 जीबी का इंटरनल स्टोरेज है। वीडियो कॉलिंग के लिए 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी लॉफ्टी टीजेड 300 टैबलेट में दिया गया है। इसमें 7 इंच की स्क्रीन है जिसमें 800 480 पिक्सल रिजॉल्यूशन है। यूएसबी डेटा सपोर्ट डॉन्गल है।

Tuesday, August 7, 2012

ELECTRIC PIYA MOVIE GANGS OF WASSEYPUR2


Cast: Nawazuddin Siddiqui, Richa Chaddha, Huma Qureshi, Tigmanshu Dhulia, Piyush Mishra, Rajkumar Gupta, Zeishan Quadri, Reemma Sen
Direction: Anurag Kashyap
Duration: 2 hours 40 minutes
Story: It's the sequel and the final chapter in the bloody lives of the avenging 'Gangs of Wasseypur'. Sardar Khan's sons are at war with Ramadhir Singh's men; and the knives clash and the bullets flash; till either drops dead.

Movie Review: For those who like their celluloid hard and bloody and full of machismo, with an overdose of bodies, butchering and bloody-bravado, welcome to blood-fest - Round Two! This time it's double the dollops of gore; two much. Booming guns and metal-shredded innards spilling gut onto the streets. More revenge and rage. More gangs and more bangs (some pistols firing from lungi covered groins) and more man-power. With every shade of red, black and grey - deeper and bolder. Faizal Khan (Nawazuddin Siddiqui), son of Sardar Khan (played by Manoj Bajpai in ' GOW I ') inherits an unforgiving past, where his father was gruesomely cut down by a rival gang. After a series of shocking killings of his kin (mourning to the tunes of brass-bands playing ' Yaad teri aayegi' with jhankar beats), and his mother's (Richa Chaddha)forceful instigation, the pothead 'snorts' out of his stupor, and gets 'cracking', literally. He takes over as head of the family, and catapults into becoming the most powerful and dreaded man of Wasseypur . His addiction is now 'blood' - Ramadhir Singh's ( Tigmanshu Dhulia) blood. And no amount of arsenal is enough to quench this blood-lust. Soon this revenge riot turns into a ruthless rampage, through dealings in illegal scrap trade, election rigging and hooliganism.

That's the dark side of it all. On the lighter side, amidst all the blood-thirst, there's some ishq-vishq too (no, the location doesn't move to Cape Town, and no Parisian stylists and designers are flown down). It's as real and raw as Faizal telling his love interest, Mohsina (Huma Qureshi) who's addicted to everything Bollywood, ' Main tumhare saath sex karna chahta hoon' , while she watches Mamta Kulkarni seduce Akshay Kumar on TV. Or even better, every time Faizal's spirit tempers down, Mohsina sweetly rocks him to her Bollywood lullaby ... 'Joh bhi wrongwa hai...rightwa karoji'. 'Uh Awww' !

Director, Anurag Kashyap's culmination to this gang-saga is as bloody as the first (if not more); yet it's an easier watch. The story is astutely interspersed with bursts of music (Bihari folkish tunes with a modern twist), humour (crass and rural), high drama and sudden relief - like a sexual climaxing. Even with a high quotient of brutal violence and moral assassination, Kashyap keeps his sense of humour (mostly black) intact, and entertains. With characters named 'Perpendicular', 'Definite' (Zeishan Quadri), 'Tangent' - he truly defies all tiresomely tried-and-tested formulas of filmmaking in Bollywood with his 'big bang-bang theory'. Though in spurts, it unleashes scenes that make you crack up, in true Bollywood style humour. Wasseypur is not devoid of star-struck fans, with gangsters and locals walking and talking like a deadly Dutt or a super cool Salman, peppered with dialogues like ' Hindustan mein jab tak cinema hai, log ch***ya bante rahenge' .

Nawazuddin Siddiqui spells doom, is devious and highly-dramatic - yet you take to his character almost instantly. He brilliantly blazes through this role, from being as strong or as shallow as his character demands. Huma Qureshi, with her gaudy clothes, designer sun-glasses and unusual attractiveness is the hottest cheez in Wasseypur. She beautifully lends support as a powerful man's 'prouder' better-half, even in his worst crimes. Richa Chaddha holds fort in the sequel too, strong and poised, she's fab. Zeishan Quadri makes a mark, most 'Definite'ly.

With excellent performances, a screenplay that's strung together beautifully (Zeishan Quadri, Akhilesh, Sachin Ladia, Anurag Kashyap) a revenge story that touches a dramatic crescendo and music that plays out perfectly in sync with tragic twists of tale - ' GOW II' is an interesting watch, for the brave-hearted. Like the first part, the movie slows down at times (with pointless pistols, hordes of characters and wasted sub-plots); the length needs to be shot down desperately.

But otherwise, it's revenge on a platter - served cold (heartedly) and definitely worth a 'second' helping. 

Saturday, May 26, 2012

बीएसएनएल ने लॉन्च किया सस्ता टेबलेट


भोपाल।बीएसएनएल ने शुक्रवार को मप्र में 3747 रुपए का पेंटा टेबलेट लॉंन्च किया। इस टेबलेट में वे सभी खूबियां हैं, जो एक सामान्य टेबलेट में होती हैं। टेबलेट की बिक्री के लिए शहर में बीस स्थानों पर आउटलेट खोले जाएंगे। फिलहाल कंपनी ने दो मॉडल लॉंन्च किए हैं। इसमें से एक की कीमत 3747 रुपए और दूसरे की 6751 रुपए है। इसमें बीएसएनएल के 2 जी डाटा प्लान की कीमत भी शामिल है। अगले चरण में कंपनी 14,250 रुपए तक की कीमत का टेबलेट भी लॉंन्च करने जा रही है।
महाराष्ट्र, गुजरात के बाद मप्र : बीएसएनएल के मुख्य महाप्रबंधक एनके यादव और टेबलेट निर्माता कंपनी पीटीपीएल के सीओओ सजीव खेरा ने शुक्रवार को टेबलेट लॉंन्च किया। यादव ने बताया कि कंपनी ने अब तक कर्नाटक और गुजरात में इसकी लॉंचिंग की है। खेरा ने दावा किया कि वे एक साल में प्रदेश में 50 हजार से अधिक टेबलेट की बिक्री करेंगे।
यह है विशेषता
3747 रुपए की कीमत वाला टेबलेट एंड्राइड 2.3 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। सात इंच के इस टेबलेट में 1 गीगा हट्र्ज का प्रोसेसर लगा हुआ है और 32 जीबी का एक्सटर्नल मेमोरी कार्ड लगाया जा सकता है। 6751 रुपए वाला टेबलेट एंड्राइड 4 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। 1 गीगा हट्र्ज के प्रोसेसर और 1 जीबी के रैम के साथ 8 जीबी की इंटरनल मेमोरी और 32 जीबी का माइक्रो एसडी कार्ड उपयोग किया जा सकता है। इसमें फ्रंट कैमरा लगा हुआ है, जिससे वीडियो कांफ्रेंसिंग भी की जा सकती है।

Tuesday, April 3, 2012

भोपाल में पारा 40.4 डिग्री

     

मौसम केंद्र के मुताबिक, सोमवार का अधिकतम तापमान सामान्य से 4 डिग्री ज्यादा रहा। साथ ही न्यूनतम तापमान भी सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा रहते हुए 23.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। मौसम केंद्र का कहना है कि अभी दक्षिण-पश्चिमी मध्यप्रदेश के आसमान पर चक्रवाती हवाओं का घेरा बना हुआ है। साथ ही यहां हल्के बादल भी छाए हुए हैं। इसी वजह से तापमान बढ़ गया है।


भोपाल। राजधानी में गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। सोमवार इस मौसम का सबसे गर्म दिन रहा और अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियम दर्ज किया गया। हालांकि, मौसम विभाग के अनुसार तापमान में फिलहाल और ज्यादा बढ़ोतरी होने की उम्मीद कम है और तेज गर्मी अगले 10-15 दिनों के बाद ही पड़नी शुरू होगी। पिछले साल 17 अप्रैल को पारा 40 डिग्री के पास पहुंचा था, लेकिन इस बार तापमान ने अभी से यह लेवल छू लिया है।