Friday, October 5, 2012

ज़िक Z-930 साढ़े पांच हजार का टैबलेट

ज़िक ग्लोबल ने एक कम दाम वाला टैबलेट बाज़ार में उतारा है। यह नया टैबलेट एंड्रॉयड 4.1 जैलीबीन ऑपरेटिंग सिस्टम से अपग्रेड किया जा सकेगा। Z-930 नाम का यह नया टैबलेट 5500 रुपए का है। यह टैबलेट गुरुवार को लॉन्‍च किया गया। एक अक्‍टूबर को बीएसएनएल ने भी चार से 11 हजार रुपये की रेंज में तीन टैबलेट लॉन्‍च  किया था।

यह टैबलेट एंड्रॉयड 4.0 आईसक्रीम सैंडविच ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
इस नए टैबलेट की स्क्रीन 7 इंच की है। जो 5 पॉइंट मल्टी टच स्क्रीन के साथ है। यह टैब्लेट 1.2 GHz Cortex-A8 प्रोसेसर पर काम करेगा। 
ज़िंक ने इस टैबलेट में मेल-400 ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट भी दी है। इस टैबलेट की रैम 512 MB की है जबकि इसकी इंटरनल मेमोरी 4 जीबी की है। जो कार्ड के सहारे 32 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है। टैबलेट का फ्रंट कैमरा 0.3 मेगापिक्सल का है। कॉलिंग के लिए इस टैब में कोई सिम स्लॉट नहीं दिया गया है। लेकिन कनेक्टिविटी के लिए 3जी और यूएसबी डोंगल जैसी सुविधाएं हैं।

साढ़े पांच हजार का एक और टैबलेट आया
यह टैबलेट formats avi, mp4, vob, mpeg4, flv, 3gp, h.264, h.263, DivX, Xvid, wmv and mkv जैसे वीडियो फार्मेट और mp3, flac, wav, wma, aac, ac3 ऑडियो फार्मेट को सपोर्ट करता है। हर नए टैब के साथ आपको 248 रुपए का एक बिग फ्लिक्स पास भी मिलेगा।

No comments:

Post a Comment