Monday, October 1, 2012

बीएसएनएल टैबलेट लॉफ्टी टीजेड 100 लॉफ्टी टीजेड 200 लॉफ्टी टीजेड 300

 भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने सोमवार को 3999 रुपये से लेकर 10990रुपये की रेंज में तीन टैबलेट लॉन्च किए हैं। इन टैबलेट को टेराकॉम नाम की एक भारतीय कंपनी ने बनाया है। टैबलेट्स में एंड्रॉएड आईसीएस के साथ-साथ डेटा की सुविधा भी बीएसएनएल की तरफ से दी गई है। बीएसएनएल के मुताबिक इन तीनों टैबलेट खरीदने वाले और 2 जी या 3 जी का कनेक्शन लेने वाले ग्राहकों को 2 जीबी डेटा 60 दिनों के लिए मुफ्त दी जाएगी।  तीनों टैबलेट के नाम लॉफ्टी टीजेड 100, लॉफ्टी टीजेड 200 और लॉफ्टी टीजेड 300 हैं।

लॉफ्टी टीजेड 100


तीनों में यह टैबलेट सबसे महंगा है। इसकी कीमत 10, 990 रुपये है। इसमें 7 इंच की स्क्रीन है, जिसका रिजॉल्यूशन 1024x600 है। इसमें 1 गीगा हर्ट्ज का कॉरटेक्स ए9 प्रोसेसर, एंड्राएड आईसीएस ऑपरेटिंग सिस्टम, 3 मेगापिक्सल रियर कैमरा, वॉयस चैट्स के लिए 0.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा,स 512 एमबी रैम, 4 जीबी इंटरनल स्टोरेज, 32 जीबी एक्सपैंडेबल स्टोरेज स्लॉट और 4200 एमएएच बैटरी की सुविधा है। इसके अलावा टैबलेट में जीपीएस, ब्लूटूथ, वाईफाई और वाईफाई हॉटस्पॉट जैसी सहूलियतें भी हैं। इसमें एचडीएमआई और यूएसबी पोर्ट्स भी हैं। 


लॉफ्टी टीजेड 200 

लॉफ्टी टीजेड 200 की कीमत 6,499 रुपये है। इसमें 1.2 गीगा हर्ट्ज आर्म कॉरटेक्स ए 9 आर्किटेक्चर बेस प्रोसेसर है। इसमें 512 एमबी की रैम मेमरी और 2 जीबी की इंटरनल स्टोरेज है। इसमें पीछे कैमरे की सुविधा नहीं है लेकिन इसका फ्रंट कैमरा 0.3 मेगापिक्सल का है, जिसके जरिए वीडियो कॉलिंग की जा सकती है। 3 जी कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी पोर्ट भी है। 

लॉफ्टी टीजेड 300

इसकी कीमत 3,999 रुपये है। इस टैबलेट में 1.2 गीगा हर्ट्ज आर्म कॉरटेक्स ए 9 प्रोसेसर है जिसमें 512 एमबी का रैम और 4 जीबी का इंटरनल स्टोरेज है। वीडियो कॉलिंग के लिए 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी लॉफ्टी टीजेड 300 टैबलेट में दिया गया है। इसमें 7 इंच की स्क्रीन है जिसमें 800 480 पिक्सल रिजॉल्यूशन है। यूएसबी डेटा सपोर्ट डॉन्गल है।

No comments:

Post a Comment