Tuesday, October 9, 2012

Kaisi ye Sarkar ke Janta Ban gayi Mango Yaar


dSlh ;s ljdkj] dh turk cu x;ha eSaxks ;kj
ns’k cuk cukuk]  ekSt eukrs fj’rsnkj
ekSt eukrs fj’rsnkj fd turk djrh gkgkdkj
dSlh ;s ljdkj dh turk cu x;ha eSaxks ;kjA

pqYgk pkSdk can gks x;k] [kM+h jg x;ha dkj]
ftlus Hkh vkokt mBkbZ] fiVk oks ckjackj
dSlh ;s ljdkj dh turk cu x;ha eSaxks ;kjA

?kkV &?kkV gks jgs ?kksVkys] turk >sys “z"Vkpkj
 Ckkiw dh QksVks lax jg x;k ns’k dk f’k"Vkpkj 
dSlh ;s ljdkj dh turk cu x;ha eSaxks ;kjA
Mse cuk;sa dkxt ij gh] iSlk dka[k nck;sa]
Tkurk ikuh ikuh rjls] usrk lqjk ugk;sa]
Uksrk lqjk ugk;sa] eLrh esa jgrs ukrsnkj
dSlh ;s ljdkj dh turk cu x;ha eSaxks ;kjA

pj[kk dkrk vius ykus] vc ,Q Mh vkbZ ys vk;saA
cgqr lky vktkn jg fy;s] vc fQj ls ik’k cuk;sa]
nq’eu vc D;k ekjs tc mldks nksLr cuk ?kj yk;s]
vius ns’k ds usrk gh tc ns’k dh okV yxk;saA
ns’k dh okV yxk;sa fd ge lc gS ykpkj
dSlh ;s ljdkj] dh turk cu x;ha eSaxks ;kjA
¼fou; ’kkD;k½

Friday, October 5, 2012

ज़िक Z-930 साढ़े पांच हजार का टैबलेट

ज़िक ग्लोबल ने एक कम दाम वाला टैबलेट बाज़ार में उतारा है। यह नया टैबलेट एंड्रॉयड 4.1 जैलीबीन ऑपरेटिंग सिस्टम से अपग्रेड किया जा सकेगा। Z-930 नाम का यह नया टैबलेट 5500 रुपए का है। यह टैबलेट गुरुवार को लॉन्‍च किया गया। एक अक्‍टूबर को बीएसएनएल ने भी चार से 11 हजार रुपये की रेंज में तीन टैबलेट लॉन्‍च  किया था।

यह टैबलेट एंड्रॉयड 4.0 आईसक्रीम सैंडविच ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
इस नए टैबलेट की स्क्रीन 7 इंच की है। जो 5 पॉइंट मल्टी टच स्क्रीन के साथ है। यह टैब्लेट 1.2 GHz Cortex-A8 प्रोसेसर पर काम करेगा। 
ज़िंक ने इस टैबलेट में मेल-400 ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट भी दी है। इस टैबलेट की रैम 512 MB की है जबकि इसकी इंटरनल मेमोरी 4 जीबी की है। जो कार्ड के सहारे 32 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है। टैबलेट का फ्रंट कैमरा 0.3 मेगापिक्सल का है। कॉलिंग के लिए इस टैब में कोई सिम स्लॉट नहीं दिया गया है। लेकिन कनेक्टिविटी के लिए 3जी और यूएसबी डोंगल जैसी सुविधाएं हैं।

साढ़े पांच हजार का एक और टैबलेट आया
यह टैबलेट formats avi, mp4, vob, mpeg4, flv, 3gp, h.264, h.263, DivX, Xvid, wmv and mkv जैसे वीडियो फार्मेट और mp3, flac, wav, wma, aac, ac3 ऑडियो फार्मेट को सपोर्ट करता है। हर नए टैब के साथ आपको 248 रुपए का एक बिग फ्लिक्स पास भी मिलेगा।

Monday, October 1, 2012

बीएसएनएल टैबलेट लॉफ्टी टीजेड 100 लॉफ्टी टीजेड 200 लॉफ्टी टीजेड 300

 भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने सोमवार को 3999 रुपये से लेकर 10990रुपये की रेंज में तीन टैबलेट लॉन्च किए हैं। इन टैबलेट को टेराकॉम नाम की एक भारतीय कंपनी ने बनाया है। टैबलेट्स में एंड्रॉएड आईसीएस के साथ-साथ डेटा की सुविधा भी बीएसएनएल की तरफ से दी गई है। बीएसएनएल के मुताबिक इन तीनों टैबलेट खरीदने वाले और 2 जी या 3 जी का कनेक्शन लेने वाले ग्राहकों को 2 जीबी डेटा 60 दिनों के लिए मुफ्त दी जाएगी।  तीनों टैबलेट के नाम लॉफ्टी टीजेड 100, लॉफ्टी टीजेड 200 और लॉफ्टी टीजेड 300 हैं।

लॉफ्टी टीजेड 100


तीनों में यह टैबलेट सबसे महंगा है। इसकी कीमत 10, 990 रुपये है। इसमें 7 इंच की स्क्रीन है, जिसका रिजॉल्यूशन 1024x600 है। इसमें 1 गीगा हर्ट्ज का कॉरटेक्स ए9 प्रोसेसर, एंड्राएड आईसीएस ऑपरेटिंग सिस्टम, 3 मेगापिक्सल रियर कैमरा, वॉयस चैट्स के लिए 0.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा,स 512 एमबी रैम, 4 जीबी इंटरनल स्टोरेज, 32 जीबी एक्सपैंडेबल स्टोरेज स्लॉट और 4200 एमएएच बैटरी की सुविधा है। इसके अलावा टैबलेट में जीपीएस, ब्लूटूथ, वाईफाई और वाईफाई हॉटस्पॉट जैसी सहूलियतें भी हैं। इसमें एचडीएमआई और यूएसबी पोर्ट्स भी हैं। 


लॉफ्टी टीजेड 200 

लॉफ्टी टीजेड 200 की कीमत 6,499 रुपये है। इसमें 1.2 गीगा हर्ट्ज आर्म कॉरटेक्स ए 9 आर्किटेक्चर बेस प्रोसेसर है। इसमें 512 एमबी की रैम मेमरी और 2 जीबी की इंटरनल स्टोरेज है। इसमें पीछे कैमरे की सुविधा नहीं है लेकिन इसका फ्रंट कैमरा 0.3 मेगापिक्सल का है, जिसके जरिए वीडियो कॉलिंग की जा सकती है। 3 जी कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी पोर्ट भी है। 

लॉफ्टी टीजेड 300

इसकी कीमत 3,999 रुपये है। इस टैबलेट में 1.2 गीगा हर्ट्ज आर्म कॉरटेक्स ए 9 प्रोसेसर है जिसमें 512 एमबी का रैम और 4 जीबी का इंटरनल स्टोरेज है। वीडियो कॉलिंग के लिए 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी लॉफ्टी टीजेड 300 टैबलेट में दिया गया है। इसमें 7 इंच की स्क्रीन है जिसमें 800 480 पिक्सल रिजॉल्यूशन है। यूएसबी डेटा सपोर्ट डॉन्गल है।