Tuesday, March 27, 2012

आकाश को टक्कर देने इसी महीने लॉन्च रहा है सस्ता टैबलेट




विशटेल का दावा है कि उसका टैबलेट आकाश और बीएसएनएल के टैबलेट से कड़ी टक्कर देगा यह न केवल सस्ता होगा बल्कि आकाश से ज्यादा पावरफुल भी होगा। इसमें पावरफुल प्रोसेसर, लॉन्च बैटरी लाइफ और 7 इंच की स्क्रीन होगी। फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमत के बारे में कोई घोषणा नहीं की है। विशटेल का टैबलेट एंड्रायड ओएस पर चलेगा और इसमें सीबीएसई, आईसीएसई और आईआईटी के लिए पहले से ही कोर्स मैटेरियल लोड होगा। लेकिन इसके पूरे फीचर्स जानने के लिए हमे इसके लॉन्च का इंतजार करना होगा।

इस टैबलेट को बनाने वाली वहीं कंपनी है जो आकाश-2 टैबलेट के टेंडर की रेस में पिछड़ गई थी। विशटेल कंपनी टैबलेट बनाने के लिए लगाई गई बोली में दूसरे स्थान पर रही थी। अपने सस्ते टैबलेट को लॉन्च करने की घोषणा कंपनी 23 मार्च को कर सकती है। भारत की सस्ते टैबलेट की मार्केट में अपार संभावनाओ को देखते हुए कई कंपनिया सस्ता टैबलेट लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। फिलहाल डाटा विंड कंपनी आकाश टैबलेट को बनाने के लिए सरकार की ओर अधिकृत है।