Monday, February 27, 2012

उड़नखटोले में उड़ चली छोटी सी एक मैना

उड़नखटोले में उड़ चली छोटी सी एक मैना
 हर लड़की का एक सपना होता है की उसके सपनो का राजकुमार  पंख लगे सफ़ेद घोड़े पर आये और उसको ले उड़े अब ये तो मुमकिन है नहीं की ऐसा घोडा मिल जाये पर ऐसे सपनो को सच करने के जातां समय समय पर लोगों द्वारा किये जाते रहे है कुछ ऐसा ही वाकया हुआ  जब  भोपाल के निकट अवध  नारायण मीणा ने अपने बेटे बलवीर मीणा की बारात में जाने के लिए हेलीकॉप्टर बुलवाया था। शादी राजधानी से महज 65 किमी. दूर विदिशा में थी। दोपहर 3.25 बजे पर हेलिकॉप्टर से निकली बारात दोपहर 4 बजे विदिशा के सम्राट अशोक टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट के मैदान पहुंची।


कृषक एवं पूर्व जनपद उपाध्यक्ष अवधनारायण मीणा के सबसे छोटे पुत्र बलवीर सिंह मीना के उड़नखटोला को देखने के लिए भारी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। ऐसा इसलिए की गाँव कस्बो में लोगों ने केवल नेताओ व मंत्रियों को ही हेलीकाप्टर से आते हुए देखा है अब जब ये दूल्हा इस तरह अपनी दुल्हन को ब्याहने आया तो खबर बनना लाज़मी है !

Sunday, February 26, 2012

भोपाल सागर रोड पर स्थित फार्म हाउस में माँ बेटी की निर्मम हत्या

भोपाल सागर रोड पर स्थित फार्म हाउस में माँ बेटी की निर्मम हत्या  
गैंगरेप, एमएमएस कांड, दिनदहाड़े परिजनों के सामने युवती का अपहरण जैसे मामलों की कड़ी में एक और शर्मशार करने वाला मामला सामने आया है , जहां मां-बेटी की निर्मम हत्या कर दी गई है। प्रथमदृष्टया मामला सीधे हत्या का लगता है, लेकिन गैंगेरेप से पुलिस इनकार नहीं कर पा रही है। घटना के वक्त मां और बेटी घर में अकेली थीं, हत्या का कारण अभी पता नहीं चल सका है। मामला रायसेन जिले का है। 

हमारे रायसेन ब्यूरो विष्णु यादव के मुताबिक जिले के बेगमगंज में सागर-भोपाल रोड स्थित बीज निगम के कृषि फार्म पर रखवाली करने वाले चौकीदार रामसिंह आदिवासी की पत्नी और उसकी बेटी की बीती रात निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई।
बेगमंगज टीआई वीरेंद्र मिश्रा से हुई चर्चा के मुताबिक गैंगरेप से इनकार नहीं किया जा सकता, लेकिन असलियत पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सामने आएगी। मिश्रा का कहना है कि घटनास्थल का ठीक से मुआयना करने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। टीआई मिश्रा के मुताबिक राम सिंह आदिवासी किसी काम से भोपाल गया था। कृषि फार्म पर उसकी पत्नी २५ वर्षीय गोमती बाई और सात साल की बेटी सपना अकेली थी। रात के किसी अज्ञात व्यक्ति ने उन दोनों की हत्या कर दी।
हत्या का पता तब चला जब रामसिंह भोपाल से रात के समय घर लौटा। उसने घर के अंदर पत्नी और बेटी को खून से लथपथ देखा। उसने रात मेें ही सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने रात के समय मौके पर पहुंच कर सुबह तक के लिए कमरा सील कर दिया । हत्या का सुराग लगाने के लिए एफएसएल दल को बुलाया गया है। पुलिस ने प्रथम दृष्टया हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।