Wednesday, February 1, 2012

आइपैड २ की तरह होगा नया आकाश

आइपैड २  की तरह होगा नया आकाश 
'आकाश' का फंडा शुरू करने वाले मानव संसाधन मंत्री कपिल सिब्बल छात्रों के लिए दस लाख नए आकाश मंगाने की तैयारी में हैं। इसके लिए बुधवार को सूचना प्रौद्योगिकी व संचार मंत्रालय में एक बैठक बुलाई गई है। आईपैड - 2 की तर्ज पर नए फीचर्स से लैस आकाश के आर्डर का काम आईटी महकमा ही देखेगा। हालांकि किन छात्रों,कॉलेजों को टैबलेट दिया जाना है इसकी सूची मानव संसाधन मंत्रालय ही भेजेगा।

आईआईटी जोधपुर तकनीकी विशेषज्ञता तक सीमित : उच्च स्तर के एक अधिकारी के मुताबिक आकाश के मामले में आईआईटी जोधपुर को पूरी जिम्मेदारी दी गई थी। लेकिन अनुभव के आधार पर मंत्रालय मान रहा है कि मार्केटिंग और करार से जुड़े काम आईआईटी जोधपुर से नहीं हो सकता। लिहाजा उसे तकनीकी विशेषज्ञता में सहयोग देने तक ही सीमित रखा जा रहा है। डेटा विंड कंपनी के साथ करार के खराब अनुभवों को देखते हुए अब नया आर्डर किसे दिया जाए इसकी पड़ताल करने की कमान आईटी महकमे को ही सौंपी जा रही है।

No comments:

Post a Comment