Thursday, February 2, 2012

मारुती स्विफ्ट डिजायरनए रूप व खूबियों के साथ पेश

मारुती स्विफ्ट डिजायरनए रूप व खूबियों के साथ पेश
मारुति सुजुकी ने कल अपनी सेडान कार डिजायर को हैचबैक प्राइस में पेश किया।   आपको बता दें कि मारुति ने इस कार को अपग्रेड करने के लिए पूरे 230 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। इस कार में पुरानी कार से ज्यादा एडवांस्ड फीचर्स दिए गए हैं। जैसे इसके पेट्रोल वर्जन में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प उपलब्ध होगा। जो पुरानी स्विफ्ट डिजायर में नहीं है। इसके अलावा इसमें यूएसबी स्लॉट, ब्लूटूथ जैसी सुविधाओं को जोड़ा गया है। इस कार को दो नए रंगों में उतारा गया है साथ ही इसके इंजन में बदलाव के कारण इसकी फ्यूल एफिशिएंसी 7-8 प्रतिशत बढ़ गई है।   मारुति सुजुकी के मार्केटिंग हेड मयंक के मुताबिक ‘मारुति ने स्विफ्ट डिजायर को बनाने में 550 करोड़ रुपए खर्च किए थे जबकि इसके नए अपग्रेडिड वर्जन पर भी कंपनी ने 230 करोड़ रुपए खर्च किए हैं कुल मिलाकर कंपनी ने स्विफ्ट डिजायर पर 770 करोड़ रुपए खर्च किए हैं’। इसके अलावा कंपनी ने इसकी लंबाई भी थोड़ी घटा दी है जिससे इसपर लगने वाला टैक्स कम हो गया है और इसकी कीमत कम हो गई है।   

No comments:

Post a Comment