Friday, February 3, 2012

भोपाल मार्च से वाहनों पर हाई सिक्यूरिटी नंबर प्लेट

मार्च से वाहनों पर हाई सिक्यूरिटी नंबर प्लेट
 

भोपाल। प्रदेश में नए पंजीकृत वाहनों पर मार्च से नई हाई-सिक्यूरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट लगाने का काम होगा। प्रारंभ में भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में यह कार्य होगा। अप्रैल से अन्य जिलों में यह काम होगा। पुराने वाहनों पर यह नंबर प्लेट लगाने का काम भी अप्रैल से ही होगा।

व्यावसायिक वाहनों व टैक्सियों पर नंबर प्लेट पीले रंग की और सामान्य वाहनों पर पूर्व की तरह सफेद बेस और काले अक्षर वाली रहेंगी। पुराने वाहनों की नंबर प्लेट बदलने संबंधी कार्ययोजना भी परिवहन विभाग तैयार कर रहा है। यह जानकारी विभाग की राज्य-स्तरीय समीक्षा बैठक में दी गई। बैठक में हाई-सिक्यूरिटी रजिस्ट्रेशन नम्बर प्लेट संबंधी प्रजेंटेशन भी हुआ।

प्रमुख सचिव अन्टोनी डिसा ने लोक सेवा के कायोंü को प्राथमिकता के साथ समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभाग के अधिकारी इस बात पर विशेष ध्यान दें कि लोगों को लनिंüग लाइसेंस विभागीय प्रक्रिया पूरी होने के तुरंत बाद प्रदान किए जाएं। परमानेंट लाइसेंस, वाहनों के फिटनेस सर्टिफिकेट और वाहनों के पंजीयन आदि भी कम से कम समय में आवेदकों को मिल जाएं।

No comments:

Post a Comment